कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र स्थित सचई मोड़ पर एक टेम्पु दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाक्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव निवासी हृदय बिंद एवं सोनू बिंद शादी विवाह को लेकर परिजनों के साथ किंजर लड़की को दिखाने गए थे जिसमें लौटते वक्त न्यू बाईपास होकर घर बेलदारी बिघा जा रहे थे कि इसी बीच सचई गांव मोड़ के पास न्यू बाईपास पर टेम्पुअनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें हृदय बिंद, सोनू बिंद सहित घर की दो महिलाएं घायल हो गई।
हालांकि किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया जहां सभी का उपचार किया गया वहीं सोनू बिंद की गम्भीर हालात को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को मामूली चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।