अरवल। करपी भाकपा माले के बैनर तले पटना और अरवल जिले के बॉर्डर पर अवस्थित इमामगंज बाजार में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध सभा का आयोजन की गई l सभा की अध्यक्षता पालीगंज अंचल कमेटी के सचिव सुरेंद्र पासवान ने किया l
मंगलवार को प्रतिशोध सभा को अरवल विधायक महानंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इमामगंज बाजार दो जिला के सीमा पर होने के कारण अपराधियों का मुख्य जोन मुख्य हब बना हुआ है l इमामगंज बाजार में अपराधियों द्वारा लगातार क्राइम किया जा रहा है l
हत्या करना, रंगदारी मांगना, इमामगंज बाजार में व्यवसाययों वर्गों को लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं l विधायक ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया l वहीं इमामगंज बाजार में खीरी मोड एवं इमामगंज थाना अध्यक्ष की पुलिस को अपराधियों का गठ जोड़ बताया l
प्रतिरोध सभा को पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने सम्बोधित करते दुकानदारों को सजग रहने को अपील किया l स्थानीय विधायक अपने संबोधन में कहा कि एक लकड़ी को कोई आसानी से तोड़ सकता है l लेकिन उसी लकड़ी को गठ्ठर बना दिया जाए तो तोड़ना मुश्किल हो जाता है l
इस तरह से इमामगंज बाजार के व्यवसाईयों बन्धुओं को एक दूसरे के साथ देखा देखी करते रह जाते हैं l अगर एक साथ हो कर अपराधियों का जवाब दिया जाएगा तो उसके लिए भारी पड़ेगा l पुलिस अपराधी गठजोड़ नहीं चलेगा l इन्होंने व्यावसायिक वर्गों से एक जुट होने को अपील करते हुए कहा कि माले आपके साथ खड़ा है l मौके पर करपी माले कमिटी के सचिव अशोक यादव,सुनील कुमार, मनोहर सिंह, रामविनेश पासवान, शम्भू सिंह,अरबिन्द पासवान समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे l