अरवल। अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत शीशो विगहा गाँव में समारोह पूर्वक जल भरी यात्रा के साथ राधा कृष्ण के प्रतिमा स्थापित पर 24 घण्टे अखण्ड कीर्तन की भव्य आयोजन की गई l
मंगलवार को प्रभु सिंह उर्फ सिपाही जी द्वारा अपनी मन्नत पूर्ण होने की खुशी में मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालु जलभरी यात्रा में शामिल हुये l गाजे बाजे के साथ अपने सर पर कलश लेकर महिला एवं पुरुष पैदल शीशो विगहा से सोन नदी के तट पर पहुँचे l
जहाँ से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी का पवित्र जल लेकर राधे श्याम के जयकारा लगाते हुये पूजा स्थल वापस लौटे l यात्रा में शामिल श्रद्धालु उपेन्द्र कुमार ने बताया कि भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात 24 घंटे तक अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है l
गौरतलब हो कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शीशो विगहा में राधा-कृष्ण प्रतिमा का निर्माण शुरू किया गया था l परंतु पूर्ण नहीं हुआ था l
ग्रामीण प्रभु सिंह द्वारा अपनी मन्नत पूरा होने पर प्रतिमा का कार्य पूर्ण कराया गया 24 घण्टे की अखण्ड कीर्तन से क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है l