Bakwas News

परिवहन कार्यालय में एक माह से अधिक कार्य ठप, राजस्व का हो रहा है नुकसान

अरवल । इस दोनों जिला परिवहन कार्यालय तमाशा बनकर रह गया एक वर्ष में कई जिला परिवहन पदाधिकारी बदले गए जिस के कारण जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से नहीं चला पा रहा है ,अरवल जिला परिवहन कार्यालय में लग भग दो महीना से सभी कार्य ठप रहने के कारण सरकार का लाखों लाख रुपया का राजस्व नुकसान हो रहा है।

 

वही मोटरसाइकिल चालक एवं गाड़ी चालक एवं मालिकों को जुर्माना देना पड़ा है , जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद से हटाने के बाद जिला प्रशासन के चुक के कारण अरवल में तीन वर्ष से कार्यरत पदाधिकारी को जिला परिवहन पदाधिकारी का प्रभार दिया गया अरवल से जिला प्रशासन ने परिवहन विभाग बिहार सरकार पटना को प्रभार से संबंधित फाइल भेजा गया।

 

पटना में फाइल स्वीकृत होने में लगभग दो महीना लग गया उस के बाद कुछ दिनों तक अरवल परिवहन कार्यालय का कार्य चालू रहा उसके बाद प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी का अरवल में तीन वर्ष पूरा होने के कारण तबादला कर दिया गया।

 

 दोबारा जिला प्रशासन से चूक हुई कि जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी स्वपिनल को प्रभार के लिए उनका फाइल परिवहन विभाग पटना में भेजा गया स्वीकृत होने से पहले उनका भी तबादला हो गया अब जो जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रभार दिया गया है उनका फाइल लग भग दो माह से परिवहन विभाग पटना में लंबित है ।

 

इस संबंध में जिला प्रशासन के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को फिकर नहीं है ,जिला परिवहन कार्यालय में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के पदभार संभालते ही जिस तरह जिला परिवहन कार्यालय में शिकंजा कसा था तो अरवल की जनता को काफी उम्मीद थी कि जिला परिवहन कार्यालय सुचारू रूप से चलेगा लेकिन कुछ ऐसा हुआ नहीं बल्कि और जिला परिवहन कार्यालय बद से बतर हो गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment