Bakwas News

समाहरणालय परिसर में आंतरिक संसाधन समन्वय समिति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

अरवल । अपर समाहर्ता संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में आंतरिक संसाधन समन्वय समिति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में वाणिज्यकर कार्यालय कीसमीक्षा के क्रम में पाया गया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वसूली का प्रतिशत कम रहने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई तथा निदेश दिया गया कि शीघ्र ही लक्ष्य को पूर्ण करें।

 

उत्पाद अधीक्षक कार्यालय की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि दिपावली, छठ पर्व को देखते हुए ड्रोन इत्यादि का प्रयोग कर छापामारी करें तथा जाँच अभियान प्रतिदिन चलायें ।

 

निबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बालू घाट का निबंधन करना सुनिश्चित करें। साथ ही रोक सूची अद्यतन करने के लिए निदेश दिया गया।खाता ऑनलाईन अपडेट कर सरकारी भूमि के निबंधन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। माप तौल विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वसूली का प्रतिशत काफी कम है तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि धर्म कांटा, पेट्रोल पम्प की पैमाना की जाँच करें।

 

वन पर्यावरण विभाग के द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष के समाप्ति तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे। इसी क्रम में खनन विभाग विद्युत अवर प्रमंडल,इत्यादि की समीक्षा की गई और इनसे जुड़े मामलों को शीघ्र ही निष्पादित करने का निदेश दिया गया।

 

बैठक में जिला वन पदाधिकारी (औरंगाबाद), जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment