अरवल । वैसे कहने के लिए तो किंजर पंचायत मुख्यालय में पीएचसी का उत्क्रमित कर 10 वर्षों पूर्व में ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील कर दिया गया है यहां 24 घंटा सेवा भी चालू है लेकिन सोमवार को कुत्ता काटने पर पड़ने वाला एंटी रेबीज वैक्सीन दिलवाने किंजर निवासी सह अरवल जिला भाजपा के संगठन मंत्री मीरा सिंह पहुंची तो उपस्थित आयुष चिकित्सक डॉक्टर अंसारी ने कहा कि निबंध काउंटर खुलेगा ऑनलाइन निबंधन होगा तभी एंटी रेबीज वैक्सीन पड़ेगा।
काफी देर इंतजार करने के बाद जब प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को मोबाइल पर सूचित किया गया तब उन्होंने ऑफलाइन निबंध करने का आदेश दिया फिर स्वास्थ्य सेवा बहाल हुई इस संबंध में भाजपा नेता सह अधिवक्ता डॉक्टर साबिर हुसैन प्रोफेसर नरेंद्र सिंह आलोक कुमार यादव का कहना है कि एनएच 110 अरवल जहानाबाद मुख्य पथ पर किंजर सरकारी अस्पताल पर लोगों को काफी भरोसा रहता है इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है ओपीडी समय से खोलना चाहिए नहीं तो स्थानीय लोग जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत करेंगे।