Bakwas News

रावण वध के आयोजन स्थल का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दशहरा उत्सव विधि व्यवस्था को लेकर माध्यमिक विद्यालय बैदराबाद के सामने पुरानी पुल के पास रावण वध के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पुल पुराना होने के कारण कमजोर है अतः जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नहर पुल पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा एवं आयोजक इस बात को सुनिश्चित करेंगे की पुल पर किसी प्रकार का भीड़भाड़ अथवा भगदड़ की स्थिति ना मचे।

 

उक्त स्थल नहर किनारे होने के कारण आयोजक को निदेशित किया गया कि नहर किनारे मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। यह भी निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थल के आसपास पटाखे की दुकान नहीं लगाई जाएगी एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।

 

जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन सदर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह अपने लव लश्कर के साथ मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment