Bakwas News

युवा कांग्रेस के रोहतास जिला प्रवक्ता बने ऋतु रंजन

रोहतास जिला युवा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के कल्याणी गांव के ऋतु रंजन उर्फ टिंकु को बनाया गया। जिला प्रवक्ता बनने के बाद ऋतु रंजन ने कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेवारी दिया है उसको ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करूंगा। कांग्रेस का रोहतास जिला में एक मजबूत संगठन होगा।

वर्तमान समय में खासकर युवाओं में कांग्रेस के प्रति काफी झुकाव है। न केवल रोहतास में बल्कि पूरे देश के लोगों की उम्मीद अब कांग्रेस हीं बन गई है। ऋतु रंजन को जिला प्रवक्ता बनने पर जिला के कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्त किया और बधाई दिया। बधाई देने वालों में सुदर्शन राय, मनीष चौबे, अमरेंद्र कुमार पांडेय, शैलेश मिश्र, मंटू सिंह, बैद्यनाथ चौबे, कमलनारायण मिश्र, मो. शहाबुद्दीन सहित दर्जनों लोग शामिल है।

Leave a Comment