अरवल । जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय अरवल में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का 54 वां पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा की अध्यक्षता मे मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ता ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया एक उमच्च कोटि का समाजवादी चिंतक थें।
उन्होंने अपने जीवन से मृत्यु तक गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहे ।वह अपने जीवन में अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं किया । राममनोहर लोहिया जी ने अपने जीवन में जो आदर्श, अनुशासन , आम लोगो के प्रति सवेदनशीलता का पालन किया था , उनके आदर्शों पर चलकर ही बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी में पहुंचने का काम निरंतर दिन रात करने में लगे हुए है।
सूबे के ग्रामीण इलाकों में जो विकाश की किरणे पहुची है, वह नीतीश कुमार की कर्मठता को दर्शाता है ।इनके नेतृत्व में सभी वर्गों का समान रूप से विकास हुआ है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के अलावे पार्टी के पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह भगवान वर्मा राम जन्म विद्या किशोर के अलावा कई समर्थक इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ,और उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।