अरवल। समाहरणालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अरवल के विद्यालयों के बालिकाओं के साथ पौधा रोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण में वृक्षों की भूमिका के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि वृक्ष धरती के लिए फेफड़े का कार्य करते है, जो प्रदूषण ग्रहण कर स्वच्छ वातावरण प्रदान करते है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ों की अहम् भूमिका है। अतः इसका संरक्षण अत्यावश्यक है।
उन्होंने बालिकाओं को भी पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण से संबंधित बातें बताई। साथ ही बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा परिसर में पौधा रोपण किया गया।