Bakwas News

प्रशासन का नींद टूटा किंजर पिंडदान स्थल पर हुई वेरीकेटिंग

अरवल। प्रशासन का नींद टूटपितृपक्ष के सातवें दिन जिला प्रशासन के पहल पर करपी के बीडीओ राजीव कुमार सीओ संजय कुमार ने किंजर पुनपुन नदी घाट पिंडदान स्थल पर पहुंचकर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट के पास बांस से बैरीकेटिंग कराकर लाल रिबन लगा दिया गया।

 

इस स्थल पर पुनपुन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

प्रशासन ने जिउतिया पर्व एवं बाहर से आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा के लिए जबरदस्त बैरीकेटिंग कराया है ताकि अनजान व्यक्ति वारकेटिंग के अंदर ही रहकर स्नान करें।

 

इस मौके पर किंजर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पूरे दिन पुनपुन नदी घाट पर उपस्थित रहकर वारकेटिंग का काम कराते रहे।

 

राजस्व कर्मचारी के साथ स्थानीय लोग धर्मेंद्र कुमार उर्फ सूरजभान सिंह सुनील सिंह सहीत कई लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment