अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय टाइप वन अरवल में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन नालसा चाइल्ड फ्रेंडली सर्विस टू चिल्ड्रन एंड देयर प्रोटेक्शन स्कीम 2015 के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र ,पीएलवी सुमन देवी, विद्यालय वार्डन तमन्ना परवीन, शिक्षिका प्रियंका कुमारी ,लेखपाल चंदा कुमारी तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार एवं उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया। डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बताया गया की बच्चों का हृदय कोमल होता है उनके साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण व्यवहार होना चाहिए जिससे उनका सही विकास हो सके।
साथ ही साथ बच्चीयों को उनसे संबंधित कानून की जानकारी दी गई।