कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज के सभागार में केविके, एनजीओ, एफपीओ, नाबार्ड मीट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड सुनील कुमार एवं केविके प्रधान डा. शोभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने कृषि संरचना कोष, एमलडीपी, एलईडीपी, कौशल प्रशिक्षण एवं बैंकिंग योजना के संबंध में विस्तार से बताया।
वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने कहा कि जिला में कार्यरत एनजीओ एवं एफपीओ के सदस्य कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन में विभिन्न तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषि व कृषि से जुड़े क्षेत्रों में स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं।
जिले के किसान नाबार्ड, एनजीओ, एफपीओ एवं केवीके के समन्वय से जिला में कृषि आधारित उद्यमिता विकास को एक नई गति दे सकते हैं।
विभिन्न प्रकार के तकनीक जैसे शहद उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, पशुपालन, खाद्यान्न प्रसंस्करण एवं उद्यान इत्यादि को अपना कर आय अर्जन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में किसान, उद्यमियों, अंत्योदय चेतन मंडल, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, मगध विकास भारती, अमल मानव जैसे एनजीओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक आर के जलज एवं डॉ रतन कुमार भी उपस्थित थे।