करपी । अरवल प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में जंगली बंदर का खाने से लोगों में काफी डर का माहौल व्याप्त है बताते चले कि रविवार के दिन राधे बिगहा निवासी दिनेश कुमार को रात्रि के समय घर में घुसकर काफी नोज कट कर दिया जिसके कारण उनकी इलाज निजी चिकित्सा को कहां करवा कर उसे विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेजा गया l
दूसरी और इतना आतंक मचा दिया है कि बुधन शाह ललन शाह रामदेव शाह के किराना दुकान एवं घर में घुसकर बना हुआ खाना भी खा जा रहा है साथ-साथ बर्बाद भी कर दे रहा है और जो जंगली बंदर के चपेट में आ रहा है उसे नोच कर जख्मी भी कर दे रहा है इसके चलते बाजार एवं ग्रामीण इलाके के लोग काफी डरे शहमें हुए हैं ।
रात्रि के समय में अपने घर के छत पर लोग सोया करते थे लेकिन इस बंदर के उत्पात से उमश भरी गर्मी के चलते बाहर नहीं सो पा रहे हैं फिर भी जिनके छत से घर के आंगन में जाने के लिए लॉक नहीं है उसके घर में घुसकर सभी सामान के बर्बादी के साथ-साथ बना हुआ खाना भी खा जा रहा है।
वहीं ग्रामीण चिकित्सक सतीश कुमार ने कहा कि हम अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे उसी डर्बियां हमारे पास पहुंचकर हम पर जानलेवा हमला किया लेकिन किसी तरह अपना जान बचाकर घर में जिससे हमारी जान बची।
उन्होंने अभी कहा कि रविवार से लगातार जंगली बंदर रहने से डर का माहौल व्याप्त है ग्रामीणों ने इसे भगाने के लिए अनेकों प्रकार की भीम पूरा कर लिया फिर भी गांव से भागने का नाम नहीं ले पा रहा है।