अरवल। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए निदेशित किया गया। नव बंदोबस्त बालू घाटों के द्वारा संभवतः अक्टूबर माह में खनन प्रारंभ किया जा सकता है।
इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ जरूरी निदेेश दिए गए। बालूघाटों पर खनन प्रारंभ होने से पूर्व धर्मकांटा, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने का निदेश संवेदकों को दिया गया।
सहायक अभियंता को रॉयल्टी एवं मालिकाना फीस खनन मद में ससमय जमा करने को निदेशित किया गया।खनन पदाधिकारी एवं खनन निरीक्षक को अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष मौजूद थे।