Bakwas News

रेड क्रॉस पदाधिकारी को शपथ ग्रहण करवाया गया

अरवल। जिला पदाधिकारी-सह-प्रेसिडेन्ट, भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल की अध्यक्षता समाहरणालय सभा कक्ष में रेडक्रॉस के लिए राज्य प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव के चुनावी प्रक्रिया का अंतिम रूप प्रदान किया गया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल में जिलास्तरीय 20 सदस्यीय प्रबंध समिति का चुनाव कराने हेतु श्री प्रभात कुमार झा, जिला स्थापना उप समाहर्ता, अरवल को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।

 

उनके द्वारा दिये गये रिपोर्ट के अनुसार 21 सितम्बर 2023 को 20 सदस्यीय प्रबंध समिति के लिए 16 (सोलह ) आजीवन सदस्यों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था जिसमें सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जाँचोपरात सही पाया गया।

 

अंतिम नामांकन की निर्धारित तिथि 22 सितम्बर 2023 को किसी भी अभ्यर्थियों के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। इसके उपरांत आज जिला पदाधिकारी-सह-प्रेसिडेंट भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया।

 

राज्य प्रतिनिधि डॉ० धनंजय कुमार, अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष श्री निसार अख्तर असारी, सचिव श्री अरूण कुमार का निर्विरोध रूप से चयन किया गया। जिला पदाधिकारी-सह–प्रेसिडेन्ट, भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अरवल को भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, अरवल का वाइस प्रेसिडेन्ट मनोनित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment