Bakwas News

डीएम एवं एसपी के द्वारा स्वयं स्वच्छता कर्मी के रूप में बस स्टैंड अरवल में लगाया झाड़ू

अरवल स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा श्रमदान एवं स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2023 कार्यक्रम का संचालन दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचड़ा मुक्त भारत (Garbage Free India) है।

 

जिला पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड, अरवल के समीप श्रमदान किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा स्वयं स्वच्छता कर्मी के रूप में बस स्टैंड, अरवल के समीप झाडू लगाया गया एवं कचड़ों की साफ-सफाई की गई।

 

श्रमदान के उपरांत बस स्टैंड, अरवल में उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया, जिसमें उनके द्वारा सुखे एवं गीले कचरों के सही प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचरों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है, इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है हम सभी लोगों को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ्य बनाने में भूमिका अदा करनी है उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचरे के निष्पादन पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

स्वच्छता कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी, साथ ही निदेशित किया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण / स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित किया जाय गाँव एवं शहर को स्वच्छ रखने हेतु कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सम्मान स्वरूप जिला पदाधिकारी, अरवल ने 10 स्वच्छता कर्मियों (05 महिला एवं 05 पुरूष) को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया एवं उनके योगदान को सराहा।

 

कार्यक्रम के अंत में बस स्टैंड, अरवल में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वच्छता स्वयं की जिम्मेवारी भाव से स्वच्छता शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी / कर्मी एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भाग लिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment