अरवल किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार लगभग 50 वर्ष पूर्व बनाया गया था जो जनवरी 2023 तक ज्यों कि त्यों बरकरार था लेकिन वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति ने उस भव्य द्वार को तोड़कर आधुनिक ग्रेनाइट पत्थर का द्वार लाखों रुपए की लागत से बनाया गया।
गत 26 फरवरी 2023 को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक बागी कुमार वर्मा के द्वारा उद्घाटन भी हुआ जिसका शीला पट्ट भी लगा हुआ है लेकिन गनीमत है कि नए मुख्य द्वार का विद्यालय के तरफ वाला हिस्सा का कई ग्रेनाइट पत्थर उखड़कर कई माह पूर्व से ही गिरा हुआ है इस तरह के निर्माण कार्य पर कई लोगों ने प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। साथ ही जिला अधिकारी महोदया अरवल से अभिलंब जांच कराने की मांग भी उठ रही है।
इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण जो इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं का कहना है कि मैं मगध क्षेत्र के आयुक्त से इस मामले की जांच करने का पत्र लिखुंगा ताकि सरकारी विद्यालय के कोष का गलत इस्तेमाल नहीं हो उन्होंने जोर देकर कहा है कि आखिर मुख्य द्वार के निर्माण के दो माह बाद से ही चिपकाए गया काले रंग का ग्रेनाइट पत्थर क्यों बारी-बारी से कबड़ कर गिरने लगा जिससे मुख्य द्वार का खुबसूरती भी प्रभावित हो रही है।