अरवल। कार्यशाला के समापन पर आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर को जुलूस निकाला कर भाजपा विरोधी नारा लगा रहे थे शिव शक्ति मैरेज हॉल से अरवल के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस ।
उमैराबाद-सहार मोड़ तक जुलूस में शामिल लोग भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करो, मोदी-शाह के दौर में धार्मिक नफरत की भाषा नए संसद भवन की भाषा बनाने की कोशिश नहीं चलेगी, मुसलमानों को अपमानित करना बंद करो, संसद की गरिमा से खिलवाड़ नहीं चलेगा, नफरत फैलाने वाले रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करो के नारे लगा रहे थे।
उमैराबाद-सहार मोड़ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी विधायक महानंद सिंह ने कहा की मोदी सरकार ने नई संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया। मगर पूरे देश ने देखा की की किस तरह संसद की गरिमा को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने तार तार कर दिया। खुलेआम बसपा सांसद दानिश अली को गाली देते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
दूसरी तरफ कारवाई के नाम पर भाजपा और लोकसभा स्पीकर खानापूर्ति कर रहे हैं।किसी लोकतांत्रिक देश में संसद की अपनी गरिमा होती है। मगर मोदी सरकार देश में तानशाही और फासीवादी शासन थोपना चाहती है। संसद में भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रही है और बगल में बैठे उनके सहयोगी साथ में हंस रहे हैं, यह बेशर्मी है। यही भाजपा का असली चेहरा है। हमलोग इसको बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
सभा का संचालन शिव प्रकाश रंजन ने किया। मार्च में भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, शाह शाद, रमाकांत, शोएब आलम, तारिक अनवर, जितेंद्र पासवान, मनीषा कुमारी, रीता, कुमार दिव्यम, वतन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।