विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज कार्यालय में मीटर अधिष्ठापन एजेंसी के साथ सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक के उपरांत मीटर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। इस क्रम में प्रशाखा बिक्रमगंज सहित कई प्रशाखाओं के 20 गांवों के उपभोक्ताओं ने मीटर लगाने से इंकार कर दिया है।
सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार ने बताया कि अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 81000 एवं शहरी क्षेत्र में 9827 उपभोक्ता हैं। कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर नहीं लगा है तथा कुछ उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर जल गया है या दोषपूर्ण है। उस स्थिति में शीर्ष कंपनी के निर्देशानुसार मीटर बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। उपभोक्ता के परिसर में मीटर लगाने हेतु अधिकृत संवेदक द्वारा जाने पर उपभोक्ता मीटर लगाने से इंकार कर दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी कनीय विद्युत अभियंता से जानकारी प्राप्त की गई है। जिसमे संबंधित कनीय अभियंताओं ने बताया है कि प्रखण्ड दिनारा के ग्राम-कुंड, खरवत, करहँसी, भानपुर, गिरधरियाँ, बेलवईया प्रखंड बिक्रमगंज के शिवपुर, गोटपा, जोन्ही, मानपुर, रकसियाँ, बड़कागांव प्रखंड दावथ के बोधचातर, महुअरी, बभनौल, प्रखंड संझौली के राजडीह, अमैठी, मसोना, तिलई, औराई, उदयपुर, गरूरा के उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर लगवाने से इनकार किया जा रहा है।
जिससे कि ऊक्त ग्राम के उपभोक्ताओं पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शीर्ष कंपनी द्वारा निर्देशित की गई है कि जो भी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बदलने या लगाने से इंकार किया जाता है तो बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता 2007 के कंडिका 7.4 (जी) के धारा 6.32 का उल्लंघन मानते हुए संबंधित उपभोक्ता का विद्युत संबंध विच्छेदित कर कार्रवाई की जाय।