बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत सभी प्रशाखाओं में राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बिजली चोरी को लेकर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। पूर्व में जो बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया था एवं अब तक बकाए राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन पर नीलामवाद दायर की जा रही है।
सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर नीलामवाद दायर करने के लिए सब्जी मंडी के खुशी चंद गुप्ता, ढिबरा मोहल्ला के बृज मोहन राय, बड़ी मस्जिद के निकट के मो. असगर अली, नटवार रोड के गोपाल भट्ट, मनबोध नगर के संतोष कुमार, सोनार मोहल्ला के कुबेर कुमार, नासरीगंज रोड के हरेराम सिंह, जनार्दन पांडेय, सासाराम रोड के चंदन कुमार को लीगल नोटिस भेजी गई है।
ऊक्त उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध कटने के बाद भी बकाया राशि जमा नही करने के कारण बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914 के तहत नीलामवाद दायर किया जा रहा है।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि जो भी उपभोक्ताओं का बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो सक्षम प्राधिकारी से किस्तीकरण कराने के पश्चात बकाया राशि एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा करने के पश्चात विद्युत का उपभोग करे एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें।
राजस्व संग्रहण को लेकर बार बार उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की आग्रह के बावजूद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने को लेकर चालू सप्ताह में 33 उपभोक्ताओं पर नीलामवाद की कार्रवाई के लिए लीगल नोटिस भेजी गई है।