दुर्गावती ककरैथ पथ पर चेहरिया बाजार में एक 11 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । मौत करीब 12:00 हुई ट्रैक्टर चालक मौत के बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद बाजार वासी और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ककरैत दुर्गावती पथ सड़क को जाम करके रखा गया ग्रामीण मौके पर एसपी और डीएम के बुलाने की मांग कर रहे हैं।
घटना में घायल बालक संदीप कुमार पिता दिनेश मल्लाह माता कस्तुरी देवी चेहरियां गांव निवासी थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया लेकिन तब तक 4 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।