Bakwas News

अनुश्रवण समिति की बैठक में जन वितरण पर हुई चर्चा

बिक्रमगंज। नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक बैठक अनुमंडलाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कुछ सदस्यों ने वर्तमान वितरण प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद्यान्न का वितरण समय पर नहीं हो रहा है। गेहूं में कटौती से लोग परेशान हैं। जिसके चलते जनवितरण से संबंधी शिकायतें बहुत अधिक हो गई हैं।

 

एसडीओ श्री पाल ने कहा कि नए वर्ष में खाद्यान्न के वितरण को अपडेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से प्रत्येक माह अनाज का उठाव तो होता था पर पिछले माह के नाम पर, परंतु अब इसका सुधार कर लिया गया है। वहीं सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि वर्तमान में प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय में एपीएल और बीपीएल लाभार्थियों की कोई नई सूची नहीं बन रही है और ना ही कोई सुधार का का काम हो रहा है, परंतु कुछ दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को सूची में नाम डालने व सुधार की बात कह कर उनका शोषण कर रहे हैं।

 

बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष बंदना, आठों प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रबंधक, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment