Bakwas News

गया जिले के आमस अस्पताल में 2017 से बंद है एक्सरे सुविधा

जरूरी टूल्स के अभाव में गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंख और दांत की पूरी इलाज नहीं हो पा रही है। दांत का इलाज यहां तीन सालों से जबकि आंख का इलाज कुछ माह पूर्व ही शुरू हुई है। दांत के डॉक्टर अमित कुमार के अनुसार असिस्टेंट, कुछ जरूरी टूल्स और समान की कमी के कारण मरीजों के इलाज में परेशानी होती है।

 

हालांकि अब तक एक हजार से अधिक मरीज इलाज करवा चुके हैं। ये सोम, मंगल व गुरुवार के अलावा रोस्टर ड्यूटी में भी मरीजों का इलाज करते हैं। आंख के डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इलाज से जुड़ी कोई सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि आंख और दांत के इलाज के लिए जरूरी समानों की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है।

 

विभागीय जानकारी के अनुसार अस्पताल में 2017 से एक्सरे सुविधा बंद है। इस वजह इलाज कराने आनेवाले मरीजों को जरूरी पड़ने पर बाहर से एक्सरे करवाना पड़ता है। इससे पूर्व अस्पताल में यह सुविधा बहाल थी।

Leave a Comment