Bakwas News

साइंस ओलंपियाड में बिक्रमगंज के बच्चों ने लहराया परचम, प्रथम चरण में 6 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर द्वितीय चरण के लिए किया क्वालीफाई, सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा जारी साइंस ओलंपियाड के परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। 6 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता हासिल कर, दूसरे चरण के किया क्वालीफाई। जिसमें एक विद्यार्थी ने जोनल रैंक में दूसरा और नेशनल रैंक में चौथा रैंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे रोहतास जिला का नाम रौशन किया है। इन सभी सफल विद्यार्थियों को शनिवार को विद्यालय में पुरस्कृत किया गया।

 

विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस, मैथ, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है। जिसमें द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के अलग-अलग कक्षाओं से 6 विद्यार्थी आश्विन कुमार, अनन्या सिंह, अनुष्का कुमारी, सत्यम गौरव, प्रांजल कुमार, अश्विन और खुशी ने प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है। इन सभी विद्यार्थियों के दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय में शनिवार को सम्मानित किया गया।

 

विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियोंको बधाई देते हुए संकल्पित होकर अगले चरण की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी। उन्होंने सभी विजेताओं को साधुवाद और आशीर्वाद दिया। विशेष रूप से कक्षा आठवीं के छात्र सत्यम गौरव और नवीं के छात्र प्रांजल के परिणाम को उनके लिए एक सुनहरा अवसर बताया और इंटरनेशनल लेवल तक अपना परचम लहराने की कामना की। विदित हो कि इन दोनों छात्रों का जोनल और इंटरनेशनल रैंक गौरवान्वित करने वाला है। सत्यम गौरव ने जहाँ जोनल स्तर पर में दूसरा रैंक और नेशनल स्तर पर चौथा रैंक प्राप्त किया है, वहीं प्रांजल को जोनल में 16वां तथा इंटरनेशनल रैंक 40वां प्राप्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह प्राचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक कमलेश कुमार, आनंद कुमार, राहुल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment