रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट की घटना में मृतका के पुत्र भी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे 2 घंटे तक मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
आक्रोशित जाम कर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार मुन्ना तिवारी एवं राम सिंहासन तिवारी के बीच बहुत दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से मृतिका एवं उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई। घटना में 65 वर्षीय मृतका सुनरवासो देवी और 28 वर्षीय मुन्ना तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में वृद्ध महिला को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। महिला की मौत का समाचार सुनते हैं परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ डेहरी बिक्रमगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। थाना अध्यक्ष ने जाम कर्ताओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन जाम करता उनकी बात को अनसुना कर दिया।
काफी देर के बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी शशि भूषण सिंह और वीडियो सिद्धार्थ कुमार के समझाने बुझाने पर जाम कर्ताओं ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया मामले से संबंधित नामजद एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें विपक्षी पार्टी के आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तीन लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।