बलिया। बरेली रेलवे स्टेशन पर टीटीई द्वारा कथित तौर पर धक्का देने से मृत जवान भरसौंता निवासी सोनू कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा। नाराज ग्रामीणों ने शव लेकर पहुंची एम्बुलेंस को हल्दी चट्टी पर ही रोक लिया तथा एनएच-31 को जाम कर दिया। ग्रामीण आरोपित टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जाम के चलते बलिया-बैरिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। अफसरों के अश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। इसके बाद जवान का अंतिम संस्कार कर दिया है।
राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे सोनू को 17 नवम्बर को बरेली रेलवे स्टेशन पर टीटीई ने धक्का दे दिया। हादसे में उनका एक पैर कट गया जबकि दूसरा पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान दूसरे पैर को भी डॉक्टरों ने काट दिया। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गयी। 23 नवम्बर को सोनू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर शुक्रवार की सुबह पहुंचे। इसकी जानकारी होते ही भरसौंता व हल्दी के साथ ही आसपास के गांवों के लोग चट्टी पर पहुंच गये तथा शव लदी एम्बुलेंस को रोककर एनएच को जाम कर दिया। उनकी मांग आरोपित टीटीई को गिरफ्तार करने की थी। इसकी जानकारी होते ही पुलिस के साथ पहुंचे एसडीएम सदर प्रशांत नायक व एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र ने बातचीत कर भरपूर मदद का भरोसा दिया। इसके बाद सुबह नौ बजे से चल रहा जाम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे समाप्त हो सका। इसके बाद फौजी के शव को घर ले जाया गया। वहां पर अंतिम दर्शन के बाद हुकूमछपरा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। मुखाग्नि भाई विपिन ने दी।