Bakwas News

सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं: सांसद

बलिया: उप्र लोक सेवा आयोग से चयनित होकर आए नवनियुक्त 1354 स्टाफ नर्स के नियुक्ति प्रणाम पत्र के वितरण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ में किया। इनमें जिले में तैनाती पाए 27 स्टाफ नर्स को विकेस भवन में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने नियुक्ति पत्र दिया। एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सभी ने मुख्यमंत्री जी का संबोधन को भी सुना।

 

सांसद श्री मस्त ने नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को बधाई और शुभकामना देते हुए उनको सेवा भाव से मरीजों की देखभाल करने की सीख दी। कहा कि ईश्वर ने आपको यह पुनीत कार्य करने का अवसर दिया है, लिहाजा उम्मीद है कि पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और पीड़ितों के दुःख हरण का प्रयास करेंगे। सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, प्रभारी सीएमओ डॉ विजय यादव, डिप्टी सीएमओ डा सर्वेश गुप्ता, डीपीएम डा आरबी यादव आदि उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment