रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा अंतर्गत भानस में विद्युत उर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर 2 लाख 17 हजार 590 रुपया राजस्व क्षति से संबंधित भानस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक अभियंता विद्युत रविशंकर कुमार ने बताया कि दिनारा प्रशाखा जेई के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधार पर भानस में छापेमारी की गई। जिसमें कलावती देवी पर 35,618 रुपये, श्रीकांत दुबे पर 41, 516 रुपये, गुंजन देवी पर 23, 338 रुपये, श्रीकांत साह पर 79,486 रुपये तथा गुप्तेश्वर साह पर 37, 632 रुपये राजस्व क्षति लगाई गई है। जांच दल ने जितेंद्र शर्मा, खालिद खान, श्रीभगवान सिंह, राजेश कुमार सिंह शामिल थे।