Bakwas News

8 लाख रुपये के लागत से बने भुईं गांव में पीसीसी पथ का किया गया उद्घाटन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

दिनारा प्रखंड के भुईं पंचायत के भुईं गांव में पीसीसी ढलाई पथ का उद्घाटन पंचायत के मुखिया चुन्नू राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। गौरतलब हो कि आजादी के सात दशक बाद भी गांव के काली मंदिर तक जाने के लिए पक्का पथ नहीं था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के आग्रह पर मुखिया ने भुईं पथ से काली मंदिर होते हुए सुदर्शन पाठक के घर तक 8 लाख रुपये की लागत से 8 सौ फीट पीसीसी ढलाई पथ का निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन मुखिया ने किया।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, सुदर्शन पाठक, जनार्दन पाठक, सुशील पाठक, शिशुपाल उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल सिंह, पूर्व सरपंच ललन सिंह, भुअर राम, पप्पू ठाकुर ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस पथ के निर्माण से ग्रामीणों को मंदिर तक आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। इसके पूर्व मंदिर तक आने जाने में भारी परेशानी होती थी। मौके पर खखड़ही निवासी रामसुरेश राय, सेमरी निवासी मोहन राय सहित पंचायत के विभिन्न गांवों के कई लोग उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment