Bakwas News

दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि को पीटकर किया घायल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बेलवा गांव में मुख्य सड़क से ग्राम पंचायत भवन तक खड़ंजा बिछड़ने के लिए मार्ग की पैमाइश करा रहे लेखपाल ग्राम व प्रधान प्रतिनिधि पर गांव के दबंगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार एवं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने बताया कि वह सुबह व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत भवन को जाने वाली सड़क का पैमाइश करा रहे थे इसी दौरान मार्ग पर कब्जा करने वाले दबंग वहां पहुंच गए और कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दबंगों ने लेखपाल को मारने पीटने का प्रयास करने लगे। लेखपाल को बचाने में कमलेश यादव को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

इस घटना में उनका सिर फट गया और हाथ पर गंभीर चोट आई।वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधान प्रतिनिधि को उपचार और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment