गाजीपुर। जनपद में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में ओमवीर सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी पहली प्राथमिकता को बताया किसी भी हाल में गुंडे हो माफिया बक्से नहीं जाएंगे।
नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में कानून राज की स्थापना मेरी पहली प्राथमिकता है। आमजन की सुनवाई के लिए हर संभव प्रयास रहेगा। हर थानों पर यह व्यवस्था की जायेगी कि आम नागरिकों की सुनवाई में कोई हीला-हवाली न हो। उसे प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं 1992 बैच का पीपीएस अधिकारी हूं। इसके बाद इसी वर्ष मेरा आईपीएस में प्रमोशन हुआ है। गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक के रुप में मेरी पहली पोस्टिंग है। महिलाओं के अपराध के संदर्भ में हर थानों पर यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि महिलाओं हर संभव न्याय दिलाया जाएगा। गुंडे, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगस्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति को कुर्क किया जायेगा। इसके अलावा एनडीपीएस अंतर्गत कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनपद के प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों से पुलिसिया कार्रवाई में हर संभव मदद किए जाने की अपेक्षा जताई। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।