रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज, काराकाट, सूर्यपुरा एवं संझौली प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा तथा गांव में उत्पाद विभाग की कार्यवाई के दौरान शनिवार की शाम 25 शराबी एवं चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर बिक्रमगंज डीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई जूही राज एएसआई रंजीत कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह द्वारा चेकिंग अभियान का संचालन किया गया। इस अभियान में 25 लोगों का अल्कोहल स्तर पॉजिटिव पाया गया।
जबकि 4 विक्रेताओं को भी इस अभियान में एक्साइज विभाग के कर्मियों ने धर दबोचा। अधिकारी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। शराब सेवन एवं बेचने वालों की कहीं गुंजाइश नहीं है। बिहार में पूर्ण रूप से शराब प्रतिबंधित है। जिसका सेवन एवं विक्री दंडनीय अपराध है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिन पर न्यायालय द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।