Bakwas News

बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का हुआ निष्पादन, 4 करोड़ बैंक ऋण का हुआ सेटेलमेंट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट

व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 569 मामले का आन द स्पाट निष्पादन किया गया तथा विभिन्न बैंकों के 480 मामले में 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट किया गया। लोक अदालत का उद्घाटन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर एसडीजेएम राजीव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, कुमार विनय प्रताप सिंह, अभय कुमार पांडेय, रामनरेश पांडेय सहित संबंधित पक्षकार उपस्थित थे।

अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लोक अदालत में कुल 569 मामले का निष्पादन हुआ। विभिन्न बैंकों से संबंधित आये 480 मामले का निष्पादन कर दिया गया। इसमें 4 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट हुआ। इसके अलावे 200 क्रिमिनल मुकदमे में 71 का निष्पादन किया गया। बिजली बील के सात मामले निष्पादित किये गए। जिसमें ₹ 68, 684 सेटेलमेंट किया गया। माप-तौल के 40 मामले में 11 निष्पादित हुए, जिसमे ₹ 55 हजार सेटेलमेंट हुआ।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत में पांच बेंच का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में एसडीजेएम राजीव कुमार, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्र, द्वितीय बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अंजली नाग, अधिवक्ता कुमार विनय प्रताप सिंह, तीसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुधीर कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार पांडेय, चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश चंद्र, अधिवक्ता रामनरेश सिंह, पांचवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य कुमार शर्मा, अधिवक्ता रबिंद्र कुमार और कर्मी थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment