बलिया। जिले में विभिन्न विभागों के 53 धान क्रय केंद्रों पर मंगलवार से खरीद शुरू हो गयी। लेकिन पहले कहीं भी खरीद की बोहनी नहीं हुई। विपणन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में मार्केटिंग विभाग के 28, पीसीएफ के 23 व एफसीआई के दो क्रय केंद्र आज से धान खरीद के लिए तैयार हैं।
कृषि विभाग के प्रमाणपत्र पर होगी हाईब्रिड धान की खरीद
बलिया। जिले 53 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो जायेगी। लेकिन इस बार विपणन विभाग हाईब्रिड धान की खरीद तभी करेगा जब उक्त धान को हाईब्रिड का प्रमाणपत्र जिला कृषि अधिकारी द्वारा दिया जायेगा। इसके चलते रेवती, बैरिया सहित उन इलाकों के किसान मायूस हैं, जहां केवल हाईब्रिड प्रजाति के धान की रोपाई होती है। हालांकि अभी तक सात हजार 844 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है।
जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद सागरवाल ने बताया कि हाईब्रिड धान में चावल कम प्रतिशत पड़ता है। शासन की ओर से कुल एक लाख 15 हजार एमटी का 35 प्रतिशत यानि 40 हजार 250 एमटी धान की खरीद होगी। लेकिन केंद्रों पर हाईब्रिड धानों की खरीद तभी संभव होगी जब जिला कृषि अधिकारी द्वारा हाईब्रिड धान को प्रमाणित करेंगे और किसान अपने उत्पाद के साथ हाईब्रिड का प्रमाणपत्र लायेंगे। डिप्टी एआरएमओ ने किसानों से ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण कराने की अपील की है।
अवर्षण से कम हुई थी रोपाई, उत्पादन पर पड़ेगा असर
बलिया। कृषि विभाग की ओर से खरीफ की मुख्य फसल धान की रोपाई के लिए एक लाख 14 हजार 834 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अवर्षण के चलते 85489 हेक्टयर में रोपाई पूर्ण हो सकी है यह विभाग का दावा है। इसके हिसाब से जिले में तीन लाख 30 हजार 147 एमटी चावल उत्पादन का अनुमान कृषि विभाग द्वारा किया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि जिले में अवर्षण के चलते 35 से 40 प्रतिशत ही धान की रोपाई हो सकी थी। इसमें भी करीब 10 से 15 प्रतिशत धान सिंचाई के अभाव में सुख गये। बचे-खुचे धान की फसल बेमौसम घाघरा के बाढ़ के भेंट चढ़ गये। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन कम होना तय है। बावजूद कृषि विभाग अपना दावा कर रहा है।
बिचौलिओं से रहें सतर्क, सीधा करें सम्पर्क
बलिया। जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद्र सागरवाल ने किसानों को बिचौलियों से सतर्क रहने को कहा है। बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था में किसी प्रकार की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं होती है। ऐसे में बिचौलिए उनके हक के मुनाफे से अपना जेब गर्म कर सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत होने पर खरीद केंद्र प्रभारी व या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।