बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने 11 सचिवों के एक दिन का वेतन कटा दिया है। यह सभी सचिव सूचना के बाद भी गुरुवार यानि बीते 20 अक्तूबर को विकास भवन सभागार में आयोजित मीटिंग में बिना बताए अनुपस्थित थे।
बताया जाता है कि सीडीओ प्रवीण वर्मा के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड, डीएनएस ऐप, बायोमैट्रिक मशीन आदि बिन्दुओं पर प्रगति की समीक्षा के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी ने विकास भवन सभागार में 20 अक्तूबर को सचिवों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान रविशंकर वर्मा, राजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पांडेय, हर्षदेव, संजय कुमार चौरसिया, प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, रामसहाय, शशिभूषण ठाकुर, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार बिना सूचना दिए अनुपस्थित थे। डीपीआरओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।