Bakwas News

डीपीआरओ ने पांच सचिवों की रोकी सालाना वेतनवृद्धि

बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने जिले के पांच सचिवों को ‘पंचायत गेटवे की जगह बाहर से भुगतान पर एक साल की वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश दिया है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में देने का आदेश भी दिया है। समय से स्पष्टीकरण नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ये पांचों सचिव अपने ग्राम पंचायतों में तीन लाख 41 हजार 544 रुपये ‘पंचायत गेटवे के बाहर से दिए हैं, जो शासनादेश का उल्लंघन के साथ ही वित्तीय अनियमितता है।

प्रदेश सरकार ने गांव के विकास कार्यों में हो रहे धांधली को रोकने के लिए बीते सितम्बर महीने में सभी पंचायतों में एक नया सॉफ्टवेयर ‘पंचायत गेटवे इंस्टॉल कराने तथा विकास कार्यों का भुगतान इसी साफ्टवेयर से करने का निर्देश दिया था। जिले के 940 पंचायतों के पंचायत सचिवालयों के कम्प्यूटर में साफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन कराया जाने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने बाहर से भुगतान नहीं किये जाने का निर्देश दिया था। बावजूद सोहांव ब्लॉक के इच्छा चौबे के पुरा में तैनात सचिव अजय कुमार यादव 53 हजार 100, रसड़ा ब्लॉक के रामपुर में तैनात सचिव वैभव कुमार श्रीवास्तव 20 हजार, बांसडीह ब्लॉक के मुड़ियारी में तैनात रामभवन त्यागी 16 हजार 800 गड़वार ब्लॉक के हरिपुर में तैनात पूजा सिंह दो लाख 21 हजार 492 इनके ही चार्ज वाला नवादा पंचायत में 26 हजार 152 तथा मनियर ब्लॉक के निपनिया में तैनात सचिव शैडो वर्मा 30 हजार रुपये ‘पंचायत गेटवे के बाहर से भुगतान किए हैं

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment