अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। तवांग में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। खबर है कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है। खास बात है कि बीते साल दिसंबर में तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश में ही तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का भी निधन हो गया था।
खबर है कि बुधवार दोपहर हुई हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। वहीं, दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।