Bakwas News

दुर्गा पूजा पंडाल व सजावट के लिए करा लें विधुत कनेक्शन, वरना होगी कार्रवाई

गाजीपुर। बिजली विभाग ने सभी पूजा समितियों को नोटिस जारी कर अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने को कहा है। बिजली विभाग पूजा पंडालों के लिए अस्थाई बिजली का कनेक्शन देता है, इसके बावजूद अभी तक किसी दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा के दौरान विद्युत उपभोग के लिए कनेक्शन नहीं लिया है। अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल को छोड़ दें, तो शहरी क्षेत्र में 62 पूजा पंडाल बनाए गए हैं। सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को पत्र हस्तगत कराते हुए आवश्यक विद्युत कनेक्शन लेने को बोला गया है।

 

सभी पूजा पंडालों को यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी बिजली के तार के नीचे पंडाल को सजाया जाए और पूजा पंडालों की वायरिंग विद्युत सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण हासिल कर लिया जाय। अब हम लोग चेकिंग अभियान चलाकर सभी पूजा पंडालों के कनेक्शन की जांच करेंगे। अवैध कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पूजा पंडाल द्वारा विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment