गाजीपुर । बच्चा चोरों का आतंक गहराने लगा है, त्योहारों के मौसम में जहां लोग दैनिक दिनचर्या के साथ त्योहारों के काम में व्यस्त हैं, ऐसे में कोतवाली गाजीपुर थाना क्षेत्र के टाउन हाल मोहल्ले में बच्चा चुराकर भागते एक चोर की घटना प्रकाश में आई है। आरोप है कि एक शातिर बच्चा चोर मोहम्मद ईशान के घर में घुसा और पलंग पर सो रहे 11 महीने के मासूम बच्चे को गोदी में उठाया और बोरे में भरकर जाने लगा, तभी बच्चे की मां ने उसे देख लिया और अनजान आदमी को बच्चा उठाते देखकर शोर मचाने लगी, और तेजी उस ओर लपकी लेकिन बच्चा चोर ईट से महिला पर वार कर दिया, जो उसकी बांह में लगा, और बच्चे समेत बोरा वही फेंक दिया, और छत के रास्ते बंदर की तरह छलांग और कुलांचे मारते हुए फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने औरतों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरे मोहल्ले में उस चोर को खोजा, लेकिन चोर भाग चुका था, इसके बाद टाउन हाल के क्षेत्र में बच्चा चोर के इस वारदात से लोगों में डर और अफवाहें फैल गयी है, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं घबराए हुई हैं और इस मामले की पूरी रिपोर्ट थाना कोतवाली में पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराई है पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस तरह के आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।