गाजीपुर। कोतवाली पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने सोमवार की सुबह गौ मांस के साथ दस लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। शहर कोतवाली में प्रेसवार्त में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त लंबे समय से तस्करी के कार्य कर रहे थे।
एसपी ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह करीब 5:00 बजे सदर सीओ के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम को सदर के खुदाई चौकी क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी के टाल पर कुछ लोगों द्वारा गोवंशी पशुओं क्रूरतापूर्वक हत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 20 कुंटल गौ मांस, एक पिकअप, 13 बाइक बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर कोतवाली क्षेत्र के कुद्दूस पुत्र नसीर निवासी काजी मण्डी, गुलान मुहिद्दीन पुत्र बल्लू निवासी खुदाईपुरा, मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद यासीर निवासी तेलपुरा, सोनू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा, गुड्डू पुत्र हफीज निवासी खुदाईपुरा, महबूब आलाम पुत्र हजीज हुल्लाह निवासी नुरुद्दीनपुर, कलीम अहमद पुत्र वसीम अहमद निवासी खुदाईपुरा, मोहम्मद मुस्लिम पुत्र स्व जलीम अहमद निवासी खुदाईपुरा, इकराम उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी खुदाईपुरा, सबीर अहमद पुत्र स्व कबीर निवासी खुदाईपुरा शामिल है।