बलिया। सुखपुरा चौराहा के पास मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें भरा पानी हादसों की वजह बन रहा है। बाइक या तिपहिया वाहन आए दिन उसमें पलट रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बेफिक्र हैं। रविवार की रात में भी प्याज की बोरी लदा पिकअप गड्ढों में भरे पानी में पलट गया। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार चालक व खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला।
बताया जाता है कि प्याज लेकर पिकअप बांसडीह के केवरा बाजार में जा रहा था। सुखपुरा चौराहा से बांसडीह की ओर जाता, उससे पहले ही मुख्य सड़क पर लबालब पानी भरे गड्ढे में गाड़ी पलट गया। क्षेत्रीय लोग इसकी मरम्मत की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।