गड़हनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा सासाराम रेलखंड पल बागर मोड स्थित कब्रिस्तान के समीप रविवार को पटना सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आने से एक अधेड ब्यक्ति की मौत है गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगो द्वारा चरपोखरी पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे मे लेकर घटना की छानबीन करते हुए कागजी कार्रवाई कर अन्तःपरीक्षण हेतू आरा सदर भेज दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक डेगोडिहरी निवासी बताया जा रहा है। हालांकि चरपोखरी पुलिस इस संबंध मे कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।