Bakwas News

दुर्गा पूजा-पशुपतीनाथ मन्दिर मे विराजेगी महिषासुर मर्दनी, हथुआ मार्केट मे बन रहा भव्य पंडाल

वाराणसी। 26सितम्बर से शारदीय नवरात्र शुरु हो रहा है वही इस बार नगर मे दुर्गापूजा की धूम दिखाई पड़ने वाली है। इन दिनों शहर मे जगह जगह पूजा पंडाल बनाए जा रहे है जहाँ पंडालो को भव्य रूप देने के लिए कारीगर दिन रात एक कर जुटे हुए है।
शहर के प्रसिद्ध हथुआ मार्केट मे बनने वाले पूजा पंडाल मे इस बार नेपाल के भगवान पशुपतीनाथ मन्दिर की प्रतिकृति भव्य आकार मे बनाई जा रही है।

 

मालूम हो की बीते दो सालो मे कोरोना काल की वजह से सभी त्योहार फिके पड़ गए थे मगर इस बार सरकार के निर्देश के बाद सभी त्योहारो को मनाया जा रहा है। इन दिनों शहर मे जगह जगह पूजा पंडाल बनाए जा रहे है। बंगाल से आए मूर्ति के कलाकारो सहित पंडाल बनाने वाले कारीगर पुरी जी जान से अपने कार्य मे जुट गए है। इस बार दुर्गा पूजा मे आने वाले दर्शनार्थियों को पंडालो का भव्य और सुन्दर नजारा देखने को मिलेगा।

इस बाबत हथुआ मार्केट के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की इस बार भव्य पंडाल बनाया जा रहा है इसके लिए बंगाल से कारीगर बुलाए गए है। पंडाल मे कलश पूजा की जाएगी पंडाल बनाने मे 20 की संख्या मे कारीगर लगे हुए है जो पंडाल का जल्द कार्य पुरा कर लेगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment