Bakwas News

पीएमसीएच पटना में मेडिकल छात्रों ने किया हड़ताल, ओपीडी को भी कराया बंद

बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पातल में छात्र हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्रों ने ओपीडी में इलाज बंद करवा दिया है। जिसके चलते मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे छात्रों का आरोप है कि बुधवार की रात अस्पताल के टाटा वार्ड में स्थानीय युवकों ने परास्नातक छात्रों के साथ मारपीट की। जिसके बाद छात्रों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई सख्त कारवाई नहीं की।

गुरुवार को सुबह से ही छात्र आक्रोशित थे जिसके बाद पहले उन्होंने काम बंद कर दिया और फिर जबरन ओपीडी को भी बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में तनाव का माहौल है। अस्पताल प्रशासन छात्रों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

छात्रों का कहना है बुधवार की रात हॉस्पिटल वार्ड में हुई घटना के बाद अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में घुस कर मारपीट की। छात्रों ने कहा है कि जबतक इस मामले में अस्पताल प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा छात्र हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे। ओपीडी की सुविधा को भी संचालित नहीं किया जाएगा। जबरन ओपीडी बंद कराये जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment