बलिया। हनुमानगंज क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल दुमदुमा पर एबीएसए ने 30 बोरी खाद्यान्न बरामद किया है। यह खाद्यान्न मध्याह्न भोजन योजना का है। एसडीएम प्रशांत नायक की शिकायत पर एबीएसए अनूप गुप्ता ने सुबह स्कूल का निरीक्षण किया। जहां एक कमरे में 30 बोरी खाद्यान्न रखा मिला।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक अफताब आलम ने सही जबाब नहीं दिया। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने उस कमरे को सील कर दिया है। इस मामले की जानकारी होने पर बीएसए मनिराम सिंह ने त्रिस्तरीय टीम का गठन कर मामले की जांच का निर्देश दिया है। जांच टीम दो दिन के अंदर स्कूल में पहुंच कर मामले की जांच करेगी। मध्याह्न भोजन योजना का इतनी मात्रा में खाद्यान्न कब से रखा गया है। इसकी सूचना अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई। तमाम बिंदुओं की जांच की जाएगी। इस मामले में विभाग की ओर से बताया कि कारोना महामारी के समय बच्चों को वितरित किया जाने वाला यह खाद्यान्न है, लेकिन इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं देना, उचित मंशा को नहीं दर्शा रहा है।