Bakwas News

पटना पहुंचे शरद यादव तेजस्वी से की मुलाकात, अब नीतीश लालू से भी करेंगे मुलाकात

पटना । पूर्व राज्य सभा सांसद शरद यादव पटना में हैं। वो राजद की बैठक में शामिल होने के लिए पटना आये हैं। मंगलवार की देर रात उनकी बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाक़ात हुई है। शरद यादव तीन साल बाद दिल्ली से पटना पहुंचे है। शरद यादव जल्द ही सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिलने जाएंगे। हालांकि इसको लेकर शरद यादव की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।

शरद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि लंबे अरसे बाद शरद यादव पटना आए हैं। यह हम सब के लिए खुशी की बात है। मेरा कार्यक्रम जब खत्म हुआ, तो सबसे पहले मैंने शरद यादव से मुलाक़ात की। तेजस्वी ने कहा कि हम सब एक ही दल में हैं, हमारा फर्ज भी हैं और वे हमारे अभिभावक हैं। इसीलिए मैं उनसे मिलने चला आया। उन्होंने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं और मुझे उम्मीद है कि वे हमें अपना आशीर्वाद देकर जाएंगे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment