Bakwas News

वज्रपात से एक युवक की मौत

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा सरायभारती के डाडेपर गांव में सोमवार की शाम तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कृष्णा (25) पुत्र मुक्खन राजभर अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के बागीचे में मन्दिर के पास बारिश से बचने के लिए छिपा था। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि उसके साथी बाल बाल बच गए। साथियों द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment