Bakwas News

विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का 15 सितंबर को होगा निरीक्षण

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना अंतर्गत गाजीपुर सिटी-यूसुफपुर (20 किमी) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत मुहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल बस 15 सितम्बर गुरुवार को इस विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक एवं वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत निर्माण संगठन व वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान गाजीपुर सिटी- यूसुफपुर रेल खण्ड पर नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी। क्षेत्रीय जनता को चेतावनी दी जाती है कि वह रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। आम जनता से अनुरोध है कि इस दौरान इस दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न जाएं और ना ही अपने बच्चों अथवा अपने पशुओं को ट्रैक पर जाने दें। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment