Bakwas News

बलिया को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

बलिया। वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार सिन्हा बलिया जिला अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक सौपा।जिसमें बलिया जनपद के सूखाग्रस्त एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां की समस्याओं के समाधान हेतु मांग की गयी है।

पत्र में कहा गया है कि बलिया जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है। नदियों के बाढ़ को रोकने वाले बंधे इतने पुराने और जर्जर हो चुके हैं कि इस जनपद के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर हैं,ऐसे में मैं सरकार से उम्मीद के साथ साथ यह मांग भी करता हूं कि बाढ़ एवं सुखा से प्रभावित किसानों के निजी पंपों का बिजली बिल माफ किया जाए,सरकारी वसुली बंद किया जाए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment